छात्रा यौन शोषण मामले में प्राचार्य निलंबित

फरीदाबाद । छात्रा के यौन शोषण मामले में सेक्टर-16ए स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय  के प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया।परीक्षा में पास कराने के एवज में शारीरिक संबंध के लिए दबाव बनाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार देर रात शिक्षा निदेशालय ने प्राचार्य नरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया। इस मामले में अभी दो आरोपित फरार हैं। पुलिस ने बुधवार को आरोपित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। अन्य दो नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर छापे मार रही है। महिला आयोग की सदस्य और उच्चतर शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। प्राचार्य को निर्देश दिए गए हैं कि निलंबन अवधि में वह पंचकूला मुख्यालय पर रहेंगे। इस मामले में आरोपित एसोसिएट प्रोफेसर की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। अदालत अग्रिम जमानत याचिका की अर्जी पर 28 मई को सुनवाई करेगी। मगर अदालत गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इंकार कर चुकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.