एमसी रोड वर्कर्स यूनियन सोमवार से करेगी गेट मीटिंगे शुरू, मांगे नहीं मानी तो तो करेगे आंदोलन

चंडीगढ़। एमसी रोड वर्कर्स यूनियन की मीटिंग प्रधान संतोष सिंह की अध्यक्षता मे सैक्टर 37 में हुई। मीटिंग में फ़ैसला लिया गया कि एमसी रोड वर्करों को मांगो को लेकर कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के आह्वान पर सोमवार से गेट मीटिंगे शुरू की जाएगी।
मीटिंग को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी के महासचिव राकेश कुमार यूनीयन के प्रधान संतोष सिंह तथा महासचिव रविचंद्र ने मांग की के चंडीगढ़ प्रशासन के दिनाक 21.10.2022 के नरदेशों अनुसार डेली वेज/वर्क चार्ज वर्करों को बिना देरी किए 6वे पे कमिशन का लाभ दिया जाए। बेलदारो की 50 के करीब खाली पड़ी पोस्टों पर डेली वेज वर्करों को रेगुलर किया जाए तथा रोड मे अन्य काडर की खाली पड़ी पोस्ट भी जल्द भरी जाए। प्रबेशन पीरियड एक साल का किया जाए, दर्जा चार वर्करों की जीपीएफ की स्टेटमैंट जारी की जाए। ठेकेदारों द्वारा नगर निगम रोड में काम कर रहे आउट सोर्सेड वर्करों के किए जा रहे आर्थिक शोषण को बंद किया जाए तथा 15 छुट्टी लागू की जाए। उन्होंने आगे कहा कि 1अप्रैल से दर्जा चार वर्करों के डीसी रेट्स में 2461रूपए की वृद्धि हुई है ।उन्होंने मांग की कि वर्करों को बड़ी हुई सैलरी एरियर समेत दी जाए। उन्होंने वर्करों को पेंडिंग वर्दी तथा तेल साबुन देने की भी मांग की।
यूनियन ने फैसला किया कि सोमवार से सभी स्टोरो पर गेट मीटिंगे शुरू की जाएगी अगर मांगे नहीं मानी गई तो कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के बैनर तले बड़ा आंदोलन शुरू किया जाए गा। जिस की पूरी जुमेवारी नगर निगम अधकारिओ पर होगी।
मीटिंग में कोऑर्डिनेशन कमेटी के महा सचिव, यूनीयन के प्रधान संतोष सिंह महा सचिव रवि चंदर के इलावा,चंदर शेखर, कामराज, रबी, वीर बहादुर, मनोज कुमार,सुब्रमणि, संपंत,आद भी शामल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.