पानी के बढ़े बिलों से मनीमाजरा में रोष
गुस्साए मनीमाजरा निवासियों ने घेरा मेयर सरबजीत कौर का घर
चंडीगढ़। रविवार सुबह मनीमाजरा के लोगों ने मेयर सरबजीत कौर के घर का घेराव किया। प्रदर्शन की अगुवाई वार्ड 5 की पार्षद दर्शना रानी और पूर्व मेयर गुरचरण दास काला ने की।घेराव करने वालों में पूर्व मेयर गुरुचरण दास काला, सुरजीत सिंह ढिल्लों, संजीव गब्बा, संजय भजनी, इमरान मंसूरी, रईस अहमद, फतेह सिंह, मतलूब खान, सोनी, शमीम अहमद, समसुदीन, राजेश अग्रवाल, शोभा शर्मा, गायत्री देवी, किशोरी लाल, शिव राणा, भारत भूषण गोयल, मोहसिन सलमानी, गंगा बिशन मौजूद रहे। पीपलीवाला टाउन और बैंक कॉलोनी के लोगों ने चंडीगढ़ प्रशासन व बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की। सुबह आठ बजे पिपली वाले टाउन के सामने सभी मनीमाजरा निवासी इकट्ठे हुए और नारेबाजी करते हुए मेयर सरबजीत कौर के घर की ओर गए। उन्होंने अपने पानी के बढ़े हुए बिल की परेशानियां मेयर के सामने रखी।मेयर ने आश्वासन देते हुए कहा कि सभी मनीमाजरा निवासियों को गार्बेज चार्जेस नहीं भरने हैं, सिर्फ पानी के बिल भरने हैं। मेयर के आश्वासन के बाद सभी लोग घर लौट गए।