राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एएनएम को किशोर स्वास्थ्य के बारे में ट्रेनिंग दी

किशोर स्वास्थ्य में सुधार के लिए पियर एजुकेटर प्रोग्राम लाभदायक – डॉ. पूजा
भिवानी। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य हस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य के आदेशों से व उप सिविल सर्जन डॉ. प्रतिभा के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय किशोर स्वास्थ्य के बारे में एएनएम के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यशाला के दूसरे दिन एएनएम को किशोर स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में जिला किशोर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूजा ने कहा कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोर स्वास्थ्य में सुधार के लिए पियर एजुकेटर प्रोग्राम काफी लाभदायक हैं। किशोर स्वास्थ्य में दिन प्रतिदिन आने वाली शारीरिक व मानसिक समस्याओं के कारण भविष्य में बड़ी बीमारियों के आने की संभावना रहती है। डॉ. पूजा ने बताया कि किशोर स्वास्थ्य में सुधार के लिए पियर एजुकेटर, आशा, एएनएम, किशोर स्वास्थ्य काउंसलर व डॉक्टर सभी स्वास्थ्यकर्मियों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग किशोर स्वास्थ्य में सुधार के लिए कार्यरत हैं। इसलिए पियर एजुकेटर प्रोग्राम के लिए किशोर स्वास्थ्य के बारे में सीएचसी मानहेरू की एएनएम को ट्रेनिंग दी गई। किशोर स्वास्थ्य के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम में सभी ट्रेनर ने अलग-अलग मुद्दों पर एएनएम को किशोर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। जिला किशोर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूजा ने बताया कि पियर एजुकेटर के लिए किशोर स्वास्थ्य के संबध में ये ट्रेनिंग कार्यक्रम पांच दिन तक चलेगा। आज ट्रेनिंग के दूसरे दिन के कार्यक्रम में सभी एएनएम को अलग-अलग ट्रेनर द्वारा विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई।
ट्रेनर डॉ. दीपक ने ट्रेनिंग के दौरान एएनएम को किशोर अवस्था में होने वाले शारीरिक व मानसिक बदलाव के बारे में बताया। ट्रेनर डॉ. अमित ने किशोर अवस्था में पोषण के महत्व के बारे में बताया और संतुलित आहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान एएनएम पिंकी, सुनीता, ममता, निर्मला, मंजू, शीतल, सुमन, लीला, मुकेश, ऋतु रानी, राजबाला, कुसुम, कृष्णा, इंदु, सुमन, कमला, सुमित्रा, उर्मिला, सुदेश आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.