भाजपा व कृष्णपाल गुर्जर की ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जमकर जश्र

फरीदाबाद ।  2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत व फिर से केंद्र में मोदी सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त होने से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पूर्व चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र तेवतिया के गांव मच्छगर स्थित कार्यालय पर मिठाईयां बांटकर व एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर जीत का जश्र मनाया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर नाच-गाकर अपनी खुशी का इजहार किया। सुरेंद्र तेवतिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ पुन: सत्ता में लौटी है और हरियाणा में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि भाजपा 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। श्री तेवतिया ने कहा कि यह चुनाव देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा का चुनाव था और छत्तीस बिरादरी के साथ-साथ युवा पीढ़ी ने जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों में विश्वास जताया है, उससे साबित हो गया है कि अब भारत विश्व में न केवल एक अग्रिण शक्ति के रुप में उभरेगा बल्कि आर्थिक व सामाजिक स्तर पर भी मजबूत होगा। इस अवसर पर प्रकाश भाटी, सुरेंद्र हुड्डा, भूपेश रावत, संदीप शर्मा पन्हेड़ा, प्रीतम गहलोत, ज्ञान सिंह व मनोज तेवतिया प्रमुख रूप से मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.