कृषि विज्ञानं केंद्र पंचकूला द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

पंचकूला। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के अंतर्गत कृषि विज्ञानं केंद्र पंचकूला में अनुसूचित जाति व जनजाति के बेरोजगार युवक युवतियों के लिए फल-सब्जी प्रशिक्षण तथा दुग्ध उत्पादन और इसके मूल्य संवर्धित उत्पाद विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिला के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुये केंद्र इंचार्ज डॉ श्रीदेवी ने बताया कि केंद्र द्वारा इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाने का मुख्या उद्देश्य बेरोजगार युवक व युवतियों को प्रशिक्षण देकर उनको इस काबिल बनाना है कि वो छोटे स्तर पर कार्य करके अपनी जीविका सुधार सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह के छः प्रशिक्षण कार्यक्रम अगले महीने भी आयोजित किए जाएँगे। उन्होंने बताया कि केंद्र किसानों की सेवा में बड़ी रूचि से लगा हुआ है।
उन्होंने बताया कि यहाँ से प्रशिक्षण के बाद सभी युवक युवतियों को सहायता सामग्री भी दी जाएगी ताकि वो अपना काम शुरू कर सकें। प्रशिक्षण को बेहतर और असरदार बनाने के लिए केंद्र दूसरे केंद्रों से जाने माने और अनुभवी वक्ताओं को भी बुलाता है। इसके साथ-साथ जो पहले से ही ग्रामीण स्तर पर अपने कारोबार स्थापित किये हुए हैं, उनको भी प्रशिक्षण का हिस्सा बनाया जाता है। फल सब्जी परिरक्षण के साथ साथ उनका मूल्य संवर्धन, विपणन उनकी पैकिंग इत्यादि तमाम विषयों पर विस्तार से चर्चा कि गयी। आने वाले समय में केंद्र द्वारा नर्सरी तकनीक, स्प्रे तकनीक, कटाई और कढ़ाई और बकरी उत्पाद विषयों पर भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.