पतंजलि द्वारा राजीव दीक्षित का जन्मदिन व पुण्यतिथि मनाई गई
पंचकूला। आज पतंजलि के सभी संगठन भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, युवा भारत तथा महिला पतंजलि योग समिति द्वारा भाई राजीव दीक्षित जी का जन्म दिवस और पुण्यतिथि मनाई गई। सभी साधकों ने उनके चित्र पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और संकल्प लिया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार वह सदैव स्वदेशी वस्तु, स्वदेशी विचार, स्वदेशी वेशभूषा और स्वदेशी वस्तुओं का पूर्ण रूप से पालन करेंगे हालांकि इसमें से अधिकतर इन्हीं हिदायत तुम हिदायतो का पालन कर रहे हैं। श्री मुकेश अग्रवाल मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज का कार्यक्रम सामुदायिक केंद्र सेक्टर 21 पंचकूला में मनाया गया जिसमें श्री प्रेम आहूजा प्रभारी पतंजलि पंचकूला मंडल, पूनम सिन्हा महिला प्रभारी,सत्यपाल सिंह जिला प्रभारी, उमेश मित्तल युवा प्रभारी, सत्यवीर सिंह, महिंद्र दुआ, कुलदीप ठाकुर, अशोक कुमार नीता सूद, सुधा सूद, प्रेम वर्मा रानी मंगला राजेश्वरी ओम प्रकाश तथा अरविंद आनंद वी के अरोड़ा रेनू महाजन के अतिरिक्त लगभग 50 साधकों ने भाग लिया।