संविधान दिवस के अवसर पर किया गया प्रतियोगिता का आयोजन

भिवानी।राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय, भिवानी ने संविधान दिवस के अवसर पर जनता कॉलेज, चरखी दादरी में आयोजित निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी व वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रो. मोनिका के सानिध्य में तथा वैश्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भिवानी प्रो. सुनीता के सानिध्य में निबंध लेखन प्रतियोगिता में राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्षा प्रो.रेखा शर्मा व प्रो.सुनीता वर्मा के कुशल प्रशिक्षण व निर्देशन में टीम ने प्रतिभागिता दर्ज़ की और कीर्तिमान रचा। प्राचार्य दलबीर सिंह गोदारा ने विभाग व प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छात्राओं में विशेष तौर से आत्मविश्वास पैदा होता है और अन्य लोगों से मिलने पर मेलजोल बढ़ता है, जो जीवन में यदाकदा लाभ प्रदान करता है। साथ साथ प्राप्त किए गए सम्मान अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं। जीवन का विस्तार जितना है उतना ही मनुष्य को ज्ञान के विकास पर बल देना चाहिए। विभाग के प्रयास तथा छात्राओं के प्रस्तुतीकरण की सराहना करते हुए सबके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। विभागाध्यक्षा प्रो. रेखा शर्मा ने सभी छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उन्नत राजनीति उन्नत समाज का आधार है। हम जितना अधिक संविधान के विषय में जानेंगे उतना ही अधिक कर्तव्य और अधिकारों में समायोजन कर सकेंगे और प्रत्येक अवसर का मर्यादित लाभ पा सकेंगे। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रियंका ने प्रथम तथा करिश्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया निबंध लेखन में दिव्या ने प्रथम तथा प्रश्नोत्तरी में टीम ने तीसरा स्थान पाया। वैश्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निबंध लेखन में ज्योति ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सभी छात्राओं, अभिभावकों व प्राध्यापकवृंद को बधाइयां प्रेषित की गई। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर मुकेश जनागल, प्रोफेसर अजीत कुमार व असिस्टेंट प्रोफेसर शशिकांत मारिया व स्टाफ के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.