मनुष्य केवल कर्म करे और फल की चिंता ना करें-कुलभूषण गोयल

पंचकूला। जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के तहत सेक्टर 5-6-7-8 गीता चौंक पर यज्ञ का आयोजन किया। कृष्ण कृपा परिवार की ओर से आयोजित हवन यज्ञ में महापौर कुलभूषण गोयल सहित वरिष्ठ लोगों ने आहूतियां डाली। साथ ही भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति का दूध से अभिषेक किया। इस अवसर पर महापौर कुलभूषण गोयल ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा कुरूक्षेत्र की पावन धर्रा पर लगभग 5100 वर्ष पूर्व दिया गया गीता का दिव्य संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना उस समय था। हमारी संस्कृति गीता पर आधारित है और हिन्दु शास्त्रों में गीता को सबसे अधिक पूजनीय माना गया है। कुलभूषण गोयल ने कहा कि श्रीकृष्ण ने संदेश दिया था कि ‘‘ मनुष्य को केवल कर्म करना चाहिए और फल की चिंता नहीं करनी चाहिए’’। उन्होंने कहा कि गीता के 18 अध्यायों में संस्कृत में 700 श्लोक हैं और हर श्लोक हमारे जीवन में नया संदेश देता है। उन्होंने कहा कि आज गीता का प्रचार-प्रसार न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व में हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा लगभग सभी भाषाओं में गीता का अनुवाद भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि गीता उपदेश से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के फलस्वरूप अतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव दुनिया के अनेक देशों में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में भी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केदारनाथ, बदरीनाथ, श्री राम मंदिर अयोध्या, श्री कृष्ण मंदिर अध्योध्या जैसे अनेक तीर्थ स्थलों का जीर्णोद्धार किया गया है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे अपने जीवन में गीता के संदेश को धारण करें और बिना फल की इच्छा करते हुए कर्म करते जाएं। इस अवसर पर हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग, बंतो कटारिया, समाजसेवी तेजपाल गुप्ता, कुसुम कुमार गुप्ता, अमित जिंदल, बृजलाल गर्ग, जयपाल जैन, विजय गोयल, मदन जिंदल, पवन मित्तल, सुरेंद्र सिंगला, जगमोहन गर्ग सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.