सरकार को मान लेनी चाहिए MBBS छात्रों की सभी मांगें :~दिग्विजय चौटाला
चंडीगढ़| शहर के हिंदू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहुंचे इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला का स्कूल प्रबंधक समिति ने फूल मालाओं स्वागत किया | इस दौरान दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि वे 9 दिसंबर को भिवानी में होने वाली जननायक जनता पार्टी की स्थापना दिवस रैली का निमंत्रण देने आए हैं | इस दौरान उन्होंने कैथल में 20 करोड़ का गेहूं सड़ाने के मामले और फर्जी डिग्री से सरपंच बनने के मामले पर कहा कि ये मामले प्रशासन के पास लंबित हैं | प्रशासन को इस तरह के मामले दबाने नहीं चाहिए|
इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला (इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन, कैथल पहुंचे | वे यहां 9 दिसंबर को भिवानी में होने वाली स्थापना दिवस रैली का निमंत्रण देने आए थे | इस दौरान उन्होंन मेडिकल छात्रों का समर्थन करने की बात दोहराते हुए सरकार से छात्रों की मांगें मानने की अपील की | दिग्विजय चौटाला ने कहा कि, हम मेडिकल छात्रों के साथ है | जब भी छात्र कहेंगे हम उनके साथ बैठेंगे | चौटाला ने कहा कि सरकार को छात्रों की सभी मांगें मान लेनी चाहिए | उन्होंने कहा कि अगर कोई इंजीनियर की पढ़ाई करता है तो सरकार यह नहीं कह सकती कि उसे 7 वर्ष तक हमारे यहां नौकरी करनी पड़ेगी, यह सब मेरी समझ से परे है | उन्होंने कहा कि, इन मामलों को लेकर वे मुख्यमंत्री से बात करेंगे |