करनाल में संयुक्त किसान मोर्चा की हुई बैठक
26 जनवरी को देश में प्रदर्शन का ऐलान
चंडीगढ़| वीरवार को करनाल में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई. डेरा कार सेवा गुरुद्वारा करनाल में हुई इस बैठक में देशभर के करीब 17 राज्यों के बड़े किसान नेताओं ने हिस्सा लिया| बैठक में एमएसपी गारंटी कानून, किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमो को वापस करने के मुद्दे पर चर्चा हुई| इस बैठक में कुछ किसान संगठन नहीं पहुंच पाए थे| जिन्हें बुलाने के लिए 24 दिसंबर को दोबारा करनाल में मीटिंग रखी गई है| वीरवार को हुई मीटिंग में दूसरे राज्यों से आए किसान नेताओं ने कहा कि आज कुछ किसान संगठन किसी कारण वंश मीटिंग में नहीं पहुंच पाए. जिसको लेकर अगली मीटिंग 24 दिसंबर को करनाल में रखी गई है| किसान नेताओं ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा कोई दो फाड़ नहीं हुआ है| संयुक्त किसान मोर्चा आज भी वही है, जो किसान आंदोलन के दौरान था| एस के एम के किसान नेता जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि किसानों की जो मांगे अबतक लंबित हैं, उनको लेकर आज करनाल में मीटिंग रखी गई थी| मीटिंग में ये तय किया गया है कि 26 जनवरी वाले दिन किसान देशभर में प्रदर्शन करेंगे| इसकी रूपरेखा 24 दिसंबर को तय की जाएगी | किसानों ने कहा कि बैठक में हमने तीन मांगे और जोड़ी हैं| जिसमें किसानों का कर्जा, बीमा स्कीम और किसानों की पेंशन की मांग शामिल है| सयुंक्त किसान मोर्चा के किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहा ने कहा कि हमारा एस के एम का नियम है कि हर बार तीन अध्यक्ष बनाए जाते है |आज भी तीन अध्यक्ष चुने गए हैं|