आम आदमी पार्टी बनी राष्ट्रीय पार्टी: राठी

पंचकूला| आम आदमी पार्टी एक और कदम आगे बढ़ाते हुए गुजरात चुनाव परिणाम के बाद अब देश की राष्ट्रीय राजनीति पार्टी की सूची में शामिल हो गई है गुजरात में पहली बार चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी को करीब 13 % वोट मिले (41 लाख) वोट मिले और पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है| जिला प्रधान व राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सुरेंद्र राठी ने बताया कि राष्ट्रीय पार्टी बनने पर गुजरात और देश की जनता का आभार व्यक्त किया है और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है| आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो 10 साल में ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने में कामयाब हुई है। इसी के उपलक्ष में आम आदमी पार्टी पंचकूला एक रोड शो का आयोजन करेगी और आने वाले समय में हरियाणा में अपनी गतिविधियां तेज करेगी| देश में बहुत से राजनैतिक दल बने हैं। जो आए और चले गए लेकिन गिनी चुनी पार्टी ही राष्ट्रीय पार्टी बन पायी हैं| अब आम आदमी पार्टी को दोनों राष्ट्रीय दल बीजेपी और कांग्रेस के विकल्प के तौर पर देशभर में देखा जाने लगा है| श्री राठी ने कहा की हम जनता की मूलभूत मुद्दों की राजनीति करते हैं शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी की राजनीति करते हैं | बीजेपी और कांग्रेस को हराने की क्षमता आम आदमी पार्टी में है इसका ताजा उदाहरण दिल्ली आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के किले में सेंध लगा दी एमसीडी में बीजेपी के 15 साल के गढ को तोडकर लोगों ने ये बता दिया है कि बीजेपी को हराने का काम भी आम आदमी पार्टी ही करेगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.