विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं से महिला पुरस्कारों लिये आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक
8 मार्च 2023 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में वितरित किये जायेंगे पुरस्कार
21 हजार से 5 लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार देकर किया जायेगा सम्मानित
30 दिसंबर, 2022 तक किये जा सकते है आवेदन
पंचकूला। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं से विभिन्न पुरस्कारों के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये है। यह पुरस्कार 8 मार्च 2023 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में वितरित किये जायेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को पहचान देने के लिये राज्य सरकार द्वारा विभिन्न पुरस्कार आरंभ किये गये है।
उन्होंने बताया कि पुरस्कार प्राप्त करने वाली महिलाओं को नकद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। इन पुरस्कारों में 5 लाख रूपए का श्रीमती सुषमा स्वराज पुरस्कार, 1.50 लाख रुपये का इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार, एक-एक लाख रुपये के कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार तथा बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार, 51 हजार रुपये का लाईफटाईम अचीवमेंट अवार्ड, एएनएम/नर्स/महिला एमपीडब्ल्यू के लिये 21-21 हजार के दो पुरस्कार, 21 हजार रुपये का महिला खिलाड़ी पुरस्कार, सरकारी कर्मचारी के लिये 21-21 हजार रुपये के दो पुरस्कार, 21-21 हजार रुपये के दो सामाजिक कार्यकर्ता पुरस्कार और 21-21 हजार रुपये के दो महिला उद्यमी पुरस्कार शामिल है। उन्होंने बताया कि पात्र महिलायें 30 दिसंबर, 2022 तक आवेदन कर सकती है ताकि उन्हें उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमेटी की सिफारिशों सहित राज्य स्तरीय सक्रिनिंग कमेटी को भिजवाया जा सके।
उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता हरियाणा की निवासी हो और महिलाओं के उत्थान के लिये कार्य कर रही हो। आवेदन में संबंधित क्षेत्र में उसकी उपलब्धि स्पष्ट रूप से दर्शायी गई हो। उन्होंने कहा कि पुरस्कारों के लिये उन महिलाओ ंको प्राथमिकता दी जायेगी, जो लंबे संघर्ष के बाद जीवन की मुख्य धारा में शामिल हुई है। उन्होंने कहा कि आवेदन संबंधित जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस और उपायुक्त को निर्धारित आवेदन प्रफोर्मा में भरकर 30 दिसंबर तक जमा करवाये जा सकते है।