हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपये लागत के 7 दमकल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

– जिला के दमकल बेडे में वाहनों की संख्या बढ़कर हुई 28

-आधुनिक दमकल वाहनों के मिलने से जिला में आगजनी की घटनाओं से निपटने में मिलेगी सहायता-ज्ञानचंद गुप्ता

-16 करोड़ रुपये की लागत से एक नई हाईड्रोलिक लैडर खरीदने को मिली मंजूरी

– लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होंगे तीन नये फायर स्टेशन-गुप्ता

पंचकूला। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-5 स्थित दमकल केंद्र में लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपये लागत के 7 नये दमकल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे जिला के दमकल बेडे में वाहनों की संख्या बढ़कर 28 हो गई हैं। इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल और नगर निगम की संयुक्त आयुक्त श्रीमती ममता शर्मा भी उपस्थित थी।
श्री गुप्ता ने कहा कि इन आधुनिक दमकल वाहनों के मिलने से जिला में आगजनी की घटनाओं से निपटने में सहायता मिलेगी। इन वाहनों में दो-दो हजार लीटर के तीन वाॅटर मिस्ट वाहन, 4500-4500 लीटर के दो वाॅटर टेंडर, 6 हजार लीटर का एक फोम टेंडर और 7 हजार लीटर का वाॅटर बाउजर शामिल है। श्री गुप्ता ने कहा कि बहुमंजिलीय इमारतों में आगजनी की घटना से निपटने के लिये हाईड्रोलिक लैडर भी मरम्मत के बाद तैयार है जबकि 16 करोड़ रुपये की लागत से एक नई हाईड्रोलिक लैडर खरीदने की मंजूरी भी सरकार से मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मनसा देवी काॅम्पलैक्स पंचकूला, अलीपुर बरवाला और सेक्टर-30 पिंजौर में तीन नये फायर स्टेशन स्थापित किये जायेंगे। इन फायर स्टेशनों के निर्माण पर लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत आयेगी।
श्री गुप्ता ने कहा कि आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिये दमकल विभाग का अहम योगदान रहता है। हालांकि हाल ही में एक आगजनी की घटना में सेक्टर-9 की रेहड़ी मार्केट पूरी तरह जलकर तबाह हो गई थी परंतु दमकल विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी विभाग के पास उच्च गुणवत्ता वाली आधुनिक आधारभूत संरचना उपलब्ध होती है तो वह बेहतर तरीके से सेवाओं का निर्वहन करने में सक्षम होते है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं में दमकल वाहन जितना जल्दी घटना स्थल पर पंहुचेगा, उतना जल्दी ही आग पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आमजन की भी आकांक्षाये रहती है कि दमकल की गाड़ियां समय पर घटना स्थल पर पंहुचे ताकि शीघ्रातिशीघ्र आग पर काबू पाकर नुकसान होने से बचाया जा सके। उन्होंने दमकल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे आपातकालीन सेवाओं में कार्यरत होने के नाते किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये 24 घंटे सातों दिन तैयार रहे।
श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने लोगों को बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करवाने का हर संभव प्रयास किया है और इसके परिणाम भी देखने का मिले है। इस अवसर पर उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वे पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर व हराभरा बनाने में अपना योगदान दें। उन्होनंे लोगों से आह्वान किया कि वे सिंगल यूज प्लाॅस्टिक का प्रयोग ना करें। इससे बने उत्पादों में हानिकारक कैमिकल होते है, जो सेहत के लिये नुकसानदायक है। उन्होंने कहा कि पंचकूला को आवारा पशु मुक्त बनाने और पशुओं की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये नगर निगम द्वारा टेंडर अलाॅट किया गया है। उन्होंने कहा कि अब संबंधित एजेंसी ये सुनिश्चित करेंगी कि सड़क पर कोई आवारा पशु ना घूमें। श्री गुप्ता ने कहा कि वह पंचकूला को एक वाईब्रेंट पंचकूला बनाना चाहते है और यह लोगों के सहयोग ही संभव है। उनका प्रयास है कि आगामी स्वच्छता सर्वेंक्षण में पंचकूला देश के पहले 10 सर्वश्रेष्ठ शहरों में शुमार हो।
इस अवसर पर नगर निगम के सीएसआई अविनाश सिंगला, दमकल विभाग के उपनिदेशक गुलशन कालरा, जिला दमकल अधिकारी तरसेन सिंह, बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश सूद, मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, पार्षद सोनू बिडला, सोनिया सूद, सुनित सिंगला, हरेंद्र मलिक, जय कौशिक सहित दमकल विभाग पंचकूला के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.