मोदी-शाह से भी ज्यादा मार्जिन से जीते कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद । हरियाणा सहित फरीदाबाद में चली मोदी की सुनामी ने जहां जीत के नए रिकार्ड बना दिए। विपक्षियों को तिनकों की तरह उड़ा दिया। फरीदाबाद के भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर जीत के मार्जिन के मामले में जहां हरियाणा में दूसरे नंबर है वहीं देश में व टॉप थ्री में शामिल हो गए है। उन्होंने जीत के मार्जिन के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को भी पीछे छोड़ दिया। हरियाणा में करनाल के संजय भाटिया ने जहां 6 लाख 56 हजार 142 वोट की मार्जिन से जीतकर रिकार्ड बनाया, कृष्णपाल गुर्जर ने भी दूसरे स्थान पर रहते हुए अपने पिछले रिकार्ड को ध्वस्त कर अपने प्रतिद्वंदी को 6 लाख 38 हजार 239 वोट से हराया। इतनी बड़ी जीत हासिल करने के बाद अब फरीदाबाद के लोगों को उम्मीद है कि गुर्जर को मोदी की कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी मिलेगी, जिससे फरीदाबाद का गौरव बढ़ेगा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां अपने प्रतिद्वंदी को 4 लाख 79 हजार पांच सौ पांच वोट से हराया वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जीत का मार्जिन 5 लाख 57 हजार 14 वोट रहा। 17वीं लोकसभा के लिए कराए गए मतदान में फरीदाबाद लोकसभा सीट नम्बर-10 से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना को 6 लाख 38 हजार 239 मतों के अंतर से हराकर अभी तक के जीत के सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए है। वर्ष 1976 में अस्तिव में आई फरीदाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा था। इस सीट के लिए अभी तक हुए दस लोकसभा चुनावों में से छह बार कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी। सबसे अधिक मतों से जीतने का रिकार्ड भी कांग्रेस उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना के नाम रहा था। वर्ष 2004 में अवतार भड़ाना ने एक लाख 51 हजार 929 मतों से जीत दर्ज की। जबकि सबसे कम मतों से जीतने का रिकार्ड भी कांग्रेस प्रत्याशी तैय्यब हुसैन के नाम रहा है। हुसैन ने मात्र 158 मतों के अन्तर से अपने निकटतम प्रतिद्धन्दी को हराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.