पंजाब नैशनल बैंक ने सीएसआर दायित्व के तहत की कुर्सियां वितरित

पंचकूला। देश के दूसरे सबसे बड़े एवं शहर के अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक द्वारा आज हरियाणा सरकार के अधीनस्थ विभाग जिला बाल कल्याण परिषद, पंचकूला द्वारा संचालित कम्प्यूटर केंद्र के लिए सीएसआर दायित्व के तहत कुर्सियां भेंट की गई। कुर्सियों को भेंट करने की रस्म अदायगी बैंक के चंडीगढ़ मंडल प्रमुख श्री सुधीर कुमार द्वारा की गई। श्री सुधीर कुमार ने यह कुर्सियां, परिषद के प्रभारी श्री भगत सिंह को सौंपी। इस दौरान श्री सुधीर कुमार ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि समाजोत्थान में पंजाब नैशनल बैंक अग्रणी भूमिका निभाता रहा है एवं बैंक द्वारा चलाई जा रही सीएसआर योजना का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को मिले, ऐसा प्रयास हमारे कार्यालय स्तर पर किया जाता है। सुधीर कुमार ने बाल कल्याण परिषद में प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों के साथ चर्चा भी की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री भगत सिंह ने बैंक द्वारा प्रदत्त इस भेंट के लिए धन्यवाद प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.