राष्ट्रवाद व विकास की प्रचंड जीत : कंवर पाल
यमुनानगर । हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि देश में राष्ट्रवाद व विकास की प्रचंड जीत हुई है। भाजपा की जीतसे हर वर्ग खुश है। इस जीत के असली नायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। उन्होंने कहा कि हमें ये जो जीत मिली है इसमें जनता ने भाजपा की जनहित नीतियों, राष्ट्रवाद, आतंक के विरुद्ध देश की एकजुटता और अखंडता के लिए यह प्रचंड बहुमत दिया है। वे शुक्रवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने मोदी के कराए गए विकास कार्यों को सराहा है। यही वजह है कि प्रदेश में से सभी 10 सीटें पर भाजपा ने जीत का परचम लहराया है। इसके पीछे भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विकास की नीति पर जनता ने भी मुहर लगाई है और कांग्रेस की जात-पात की वोट बैंक की राजनीति को नकारा है, क्षेत्रवाद की राजनीति को नकारा है। आज जनता इस बात को अच्छी तरह से समझ चुकी है कि आज देश की कमान एक सही और सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा कि जनता ने प्रदेश व देश में गठबंधन, जातिवाद व जोड़तोड़ की राजनीति को पूरी तरह से नकारते हुए देश हित में फैसला लिया है