पश्चिमी सांस्कृति से आपत्ति नहीं पर अपनी जड़ों को न भूलें:ज्ञानानंद

अंतरराष्ट्रीय अग्र महाकुंभ में पांच नदियों के जल से किया भगवान अग्रसेन का जलाभिषेक
संगठित रहने से ही मिल ती है समाज में पहचान
पंचकूला। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन हरियाणा द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय अग्र महाकुंभ के दूसरे दिन 101 महिलाओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई, जोकि पंचकूला सेक्टर -5 से शुरू होकर इंद्रधनुष सभागार में सम्पन्न हुई। इस मौके महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द महाराज ने कहा कि हमारे देश का युवा पश्चिमी सभ्यता की नकल कर रहे हैं और पश्चिम वाले भारतीय सभ्यता और संस्कृति को सर्वोपरि मानकर स्वीकार कर रहे हैं। कई बार बड़ा आश्चर्य होता है विदेशियों को देख कर जब वह लोग भारतीय परिधानों को पहनकर भारत भ्रमण करने आते हैं।
इस अवसर पर पांच नदियों के जल से भगवान अग्रसेन का जलाभिषेक किया गया। स्वामी ज्ञानानंद ने कहा कि हमें पश्चिमी सभ्यता से कोई आपत्ति नहीं लेकिन हमें भारतीय संस्कृति को भूलना नहीं चाहिए और अपनी संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देकर देश को सोने का शेर बनाएंगे।
इस अवसर पर विशेष रूप से पहुंचे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रेम जी गोयल ने संगठन में शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि संगठित रहने में ही समाज में मजबूती मिलती है। अग्र समाज के लोगों को चाहिए कि इस तरह के कार्यक्रमों में बच्चों व परिजनों को भी शामिल करें। जिससे उन्हें अपने पूर्वजों के बारे में जानकारी मिल सके।
इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक वेद प्रताप वैदिक ने कहा कि इस तरह के आयोजनों का दायरा विशाल होना चाहिए। राजनीति से उपर उठकर सभी को अपने समाज के लिए एकजुट होना चाहिए। शाम के समय भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन गायक टीनू सिंह ने अपने भजनों से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान 101 शंख व वाराणसी की तरह भव्य आरती के साथ ही पंचमुखी व सप्तमुखी जोत प्रज्वलित की गई। आरती के दौरान ड्रोन से पुष्प वर्षा भी की गई। इस अवसर पर हरियाणा संरक्षक वेद प्रकाश गर्ग, राष्ट्रीय कवि संगम के उत्तर भारत के प्रभारी सुरेंद्र सिंगला, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश गर्ग, प्रदेश प्रवक्ता मनोज अग्रवाल, चंडीगढ़ नगर निगम के उपमहापौर विनोद अग्रवाल, हरियाणा गौ सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन भानी राम मंगला अशोक गर्ग नितिन गर्ग राकेश गर्ग, अनिल सिंगला, सरकारी अधिकारी एनके ढाका, मुकेश बंसल, विनीत जैन, सुभाष जगनानी डीसी अग्रवाल समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.