कई बीमारियों और तनाव से बचाते हैं गाने-रंजीता मेहता
पंचकूला। वीआर स्वर झंकार साईं किशोर भारतवंशी स्पोट्र्स फेडरेशन इंडिया की ओर से किशोर सिंगिंग एवं डांस 2022 का रविवार को औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में गेट टुगेदर का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने एक से बढक़र एक गाने सुनाकर और डांस कर सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता मुख्य अतिथि रहीं। समाजसेवी अरुण ग्रोवर, एडवोकेट एसएस सिद्धू विशेष अतिथि रहे। खाना खजाना की एक्सपर्ट सविता खुराना, पापुलर सुजुकी पंचकूला के डायरेक्टर सुनील अरोड़ा, रेडियो प्रोफेशनल अमित सिंह विशेष तौर पर पहुंचे। आयोजक प्रोफेशनल म्यूजिक सिंगर सांई किशोर भारतवंशी ने रंजीता मेहता सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। मिस एशिया यूनिवर्स पेसिफिक वीना सोफ्त ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में बोलते हुए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उन्हें नमन किया। लोगों को क्रिसमस एवं तुलसी दिवस की शुभकामनाएं दी। रंजीता मेहता ने कहा कि गानों में इतनी ताकत है कि यदि कोई बीमार है किसी तरह की टेंशन में है, तो गाने सुनकर उसका दर्द दूर हो जाता है। गाने कई बीमारियों का इलाज है। क्रिसमस पर म्यूजिक लवर के लिए यह बहुत शानदार आयोजन था। उन्होंने आयोजकों को कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होना चाहिए और उभरते कलाकारों को भी मौका मिलना चाहिए। रंजीता मेहता और अरुण ग्रोवर ने कलाकारों को सम्मानित किया।