सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वित करें अधिकारी -कृषि मंत्री जेपी दलाल

कृषि मंत्री ने जिला स्तरीय कार्यम्रम में सुशासन दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोप्रिय कार्यक्रम मन की बात सुना
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से सुशासन दिवस पर दिया संबोधन

भिवानी। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और महामना भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर जिला स्तर पर आयोजित सुशासन दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात सुना और वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन भी अधिकारियों के साथ सुना। इस उपरांत प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अधिकारियों व लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंत्योदय भावना के पक्षधर थे। इसलिए उनके जन्मदिन सुशासन दिवस के अवसर पर अधिकारियों को ईमानदारी व निष्ठïा से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सही ढंग से लागू करने का संकल्प लेना चाहिए, ताकि हर जरूरमंद परिवार को समय पर इनका फायदा मिल सके। कृषि मंत्री ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपयी और महामना भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय को भावपूर्ण श्रृद्घांजलि दी।

कृषि मंत्री ने कहा कि कवि हृदय भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे। उन्होंने देशभर में ढांचागत विकास और लोक कल्याण के अनेक उल्लेखनीय कार्य किए , जिनकी बदौलत देश का नया स्वरूप उभरा। उनके प्रधानमंत्रीत्व के समय उनके नेतृत्व में भारत सरकार ने 11 और 13 मई 1998 को पोखरण में पाँच भूमिगत परमाणु परीक्षण करके हमारे देश को परमाणु शक्ति संपन्न देशों की पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया। इस कदम से उन्होंने भारत को निर्विवाद रूप से विश्व मानचित्र पर एक सुदृढ वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित कर दिया। ऐसी महान शख्सियत को हमारा शत-शत नमन है। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस का मुख्य उद्देश्य देश में एक पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन मुहैया कराने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में लोगों को जागरूक करना है। इस दिशा में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पारदर्शी, निष्पक्ष, भय व भ्रष्टïाचार मुक्त प्रशासनिक व्यवस्था कायम करने के लिए लिए निरंतर प्रयासरत रहे हैं।
कृषि मंत्री ने कहा कि 26 अक्तूबर, 2014 को सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में दो माह पश्चात ही 25 दिसम्बर 2014 से ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर हरियाणा में पहली बार सुशासन की अवधारणा लागू की थी। तब से लेकर प्रत्येक वर्ष सुशासन दिवस के अवसर पर हमारे मुख्यमंत्री एक नया संकल्प लेते हैं और लोक कल्याण के लिए प्रतिबद्घ होकर वर्ष भर उस को धरातल पर उतारने के लिए स्वयं मॉनिटिरिंग करते हैं।

कृषि मंत्री श्री जे पी दलाल ने कार्यक्रम में परिवार पहचान पत्र में सालाना एक लाख 80 हजार रूपये तक की आय वाले कई परिवारों को चिरायु योजना के तहत आयुष्मान चिरायु कार्ड वितरित किए। उन्होंने पात्र परिवारों को बीपीएल कार्ड भी वितरित किए। कृषि मंत्री ने सुशासन दिवस पर स्वच्छ भारत मिशन टीम का प्रदेश में प्रथम रंैक आने पर जिला परिषद के सीईओ मनोज दलाल व समस्त टीम को सम्मानित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री उत्थान योजना के तहत प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय व संबंधित समाज कल्याण विभाग से सत्यवान व पशुपालन विभाग सुनील कुमार।को सम्मानित किया। इसके अलावा शिक्षा विभाग से समाज शास्त्र के प्रवक्ता सुरजीत शर्मा को शिक्षा के साथ-साथ अन्य सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया।
नगराधीश हरबीर सिंह ने कृषि मंत्री जेपी दलाल का स्वागत करते हुए जिला प्रशासन द्वारा सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वन की जानकारी दी। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ रघुबीर शांडिल्य, कृषि उपनिदेशक डॉ आत्माराम गोदारा, डीएफओ सिकंदर सांगवान, एएफएसओ मुकेश कुमार व अजय कुमार, डॉ दीपक, कार्यकारी अभियन्ता सुदेश, डीआईओ पंकज बजाज, निजि सचिव जेपी दुबे, डीईईओ नरेश महता सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी,कर्मचारी व लाभार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.