जिला रेडक्रॉस ने जरूरतमंदों की मदद के लिए बनाई नेकी की दीवार

दानी सज्जनों व नागरिकों से जरूरतमंदों के लिए दान करने का आह्वान

भिवानी। जिला उपायुक्त एवं जिला रेडक्रास अध्यक्ष नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में रेडक्रास कार्यालय के मुख्य द्वार के पास नेकी की दीवार जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा शुरू की गई है। यह जानकारी देते हुए सचिव रेडक्रास प्रदीप कुमार ने बताया कि सर्दी बढती जा रही जिस कारण गरीब व जरूरतमंद लोगों की ठंड के बचाव हेतू गर्म कपड़े, कम्बल, चद्वर, जूते आदि प्राप्त हो सके इसके लिए रेडक्रास सोसायटी द्वारा नेकी की दीवार की स्थापना की गई है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति पुराने गर्म कपडे जो उनके छोटे हो चुके है या इस्तमाल नहीं किए जा रहे है, ऐसे वस्त्र इस नेकी की दीवार पर रखकर जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस नेकी की दीवार का उद्वेश्य है यह है कि किसी भी व्यक्ति के पास कोई भी कपडे अधिक है वो यहां छोड सकता है तथा जरूरत के अनुसार कोई भी गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति इस नेकी की दीवार से गर्म कपडे प्राप्त कर सकता है। सचिव ने शहर की सामाजिक संगठनों एवं दानवीरों से अनुरोध किया कि हमें उन जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के लिए आगे आना चाहिए जो इस सर्दी के मौसम में िबना छत के खुले में सोए हुए रहते है उनको कम्बल व गर्म वस्त्र प्रदान करने के लिए आप रेडक्रास सोसायटी कार्यालय में कम्बल व गर्म वस्त्र दान कर सकते है जिससे कि जिला प्रशासन एवं संस्थाओं के सहयोग से जरूरतमंद व गरीब व्यक्ति तक पहुँचाया जा सके। सचिव ने बताया कि कम्बल दान प्रदान करने के लिए आप कार्यालय के उप अधीक्षक जयभगवान के मोबाईल नम्बर 9813823177 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.