सरकार पक्की नौकरियों को खत्म करके ठेका प्रथा को बढ़ावा दे रही है-हुड्डा
अब तक 5 लाख लोगों की पेंशन काट दी गई है
कैथल। पूंडरी के गांव करोड़ा में कांग्रेसी नेता पंडित कंवरपाल करोड़ा के प्रतिष्ठान पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कौशल रोजगार निगम का मकसद पक्की नौकरियों, मेरिट, आरक्षण और भर्ती संस्थाओं को खत्म करना है। निगम के जरिए सरकार पढ़े-लिखे और योग्य युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। कम वेतन में कच्ची नौकरी करवाकर युवाओं का शोषण किया जा रहा है। सरकार का काम ठेका प्रथा को खत्म करके पक्की नौकरियां देना है, लेकिन इसके विपरीत सरकार पक्की नौकरियों को खत्म करके ठेका प्रथा को बढ़ावा दे रही है। सरकार ने मेरिट प्रक्रिया को दरकिनार करके निगम की भर्ती के लिए परिवार की आय को आधार बनाया है। सरकार ने आय को नापने के लिए परिवार पहचान पत्र को आधार माना है। लेकिन सच्चाई यह है कि किसी परिवार की आय निर्धारित करने का सरकार के पास कोई तरीका नहीं है। पीपीपी की आय में इतनी खामियां हैं कि वो दूर ही नहीं हो रही हैं। हर रोज अखबारों में पीपीपी के गड़बड़झाले की खबरें आ रही हैं। परिवार पहचान पत्र के जरिए सिर्फ और सिर्फ बुजुर्गों की पेंशन काटी जा रही है। अब तक 5 लाख लोगों की पेंशन काट दी गई है। कहा कि आज महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। देश में भाजपा बंटवारे की राजनीति कर रही है। इस सबके विरोध में ही राहुल गांधी ये यात्रा निकाल रहे हैं। गांव करोड़ा में पंडित कंवर पाल करोड़ा के फार्म पर उपस्थित भारी जनसमूह को देखकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कंवरपाल शर्मा की पीठ भी थपथपाई। मौके पर प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, पूर्व मंत्री जयप्रकाश जेपी, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, पूर्व विधायक सुल्तान सिंह जड़ौला, पूर्व विधायक दिल्लु राम बाजीगर व कंवरपाल करोड़ा, सुनीता बत्तान, भूप सिंह सैनी, विजय शर्मा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।