डॉ बी.आर. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत आनलाइन आवेदन आमंत्रित
शिक्षा के लिए विभिन्न जातियों के छात्रों को दिया जा रहा है प्रोत्साहन
भिवानी। आजादी अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, विमुक्त जाति, घुमंतु एवं अर्ध घुमंतू व टपरीवास जाति के विद्यार्थियों को शिक्षा हासिल करने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
डीसी नरेश नरवाल ने बताया कि डॉ. बी.आर. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। उक्त योजना के लिए 31 जनवरी 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदक के परिवार की वार्षिक आय चार लाख रुपए से अधिक न हो। योजना के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सरल हरियाणा डॉट कॉम पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदन को पूर्ण रूप से भरे, अधूरे आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस विषय में अधिक जानकारी स्थानीय जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।