एडीसी राहुल नरवाल को दी जिला प्रशासन ने विदाई

राहुल नरवाल ने 14 अगस्त 2020 को भिवानी में बतौर अतिरिक्त उपायुक्त कार्यभार संभाला था

डी सी नरेश नरवाल ने स्मृति चिन्ह भेंट कर राहुल नरवाल की कार्यशैली की प्रशंसा

भिवानी। अतिरिक्त उपायुक्त भिवानी राहुल नरवाल (आईएएस)के पानीपत नगर निगम के कमिश्नर पद पर स्थानांतरण होने के उपलक्ष्य में स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हाल में जिला प्रशासन की ओर से विदाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। वर्ष 2016 बैच के आईएएस अधिकारी राहुल नरवाल ने 14 अगस्त 2020 से बतौर एडीसी भिवानी पदभार संभाला और 23 नवंबर 2020 को डीएमसी का पदभार ग्रहण कर दो जनवरी 2023 तक अपनी सेवाएं दी। इस दौरान डीसी नरेश नरवाल ने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल हमेशा साथी अधिकारियों को साथ लेकर चले और एक टीम के रूप में कार्य किया। उनको जो भी दायित्व दिया गया उसको बखूबी पूरा किया। उन्होंने कहा कि राहुल ने भिवानी जिले के समस्याओं को समझा और उनको अपनी काबिलियत से सुलझाया। एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि राहुल नरवाल ने टीम भावना के साथ बेहतरीन कार्य किया। कोरोना काल में उन्होंने दिन-रात जनसेवा की भावना को सर्वोपरि रखते हुए लोगों की सेवा की। उन्होंने राहुल नरवाल की खेल प्रतिभा की भी प्रशंसा की। विदाई कार्यक्रम में एडीसी ने कहा कि भिवानी का कार्यकाल उनके लिए बहुत ही यादगार रहा है। उपायुक्त से मिले मार्गदर्शन और सभी अधिकारियों व नागरिकों से मिले सहयोग से अपना प्रशासनिक दायित्व अच्छे से निभा पाया। उन्होंने कहा कि अधिकारी में कर्तव्य व सेवाभाव का होना जरूरी है। साथ ही मानवीयता का होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोई भी आमजन अधिकारी के पास बड़ी उम्मीद लेकर आता है, हमें उसको बोझ न समझकर उसकी समस्या का समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भिवानी में एडीसी के तौर पर उनका कार्यकाल लगभग दो साल से ज्यादा रहा है, उनको प्रशासनिक तौर काफी अनुभव प्राप्त हुआ है। विदाई कार्यक्रम में डी सी नरेश नरवाल ने पगड़ी बांधकर राुहल नरवाल का सम्मान किया। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त नरेश नरवाल व एसपी अजीत सिंह शेखवात ने अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान एसडीएम संदीप अग्रवाल, नगराधीश हरबीर सिंह, सीईओ जिला परिषद मनोज दलाल, शिक्षा बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार, डीआरओ राजकुमार, डीईटीसी अनुपमा, डीडीपीओ रविंद्र दलाल सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.