जिला स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर का आयोजन

भिवानी। उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला बाल संरक्षण इकाई ने बवानीखेड़ा स्थित बीके सी.सै. स्कूल में बुधवार को जिला स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कानूनी सह परिवीक्षा अधिकारी राजकुमार कोठारी ने बच्चों को पॉक्सो एक्ट, साईबर क्राइम, लैंगिक अपराध आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में कानूनी सह परिवीक्षा अधिकारी राजकुमार कोठारी ने विद्यार्थियों को जिला स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित शिविर में बच्चों को पॉक्सो एक्ट 2012, साईबर क्राइम, गोद लेने की प्रक्रिया, बाल यौन शोषण, बच्चों के साथ लैंगिक अपराध के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपराध बच्चों को पॉक्सो एक्ट के बारे में जागरूकता न होने के कारण होते हैं। बच्चे अनजाने में जल्दी से इन घटनाओं के शिकार हो जाते हैं। यदि किसी बच्चे पर अपने आसपास में अपराध होता हुआ देखते है तो तुरंत उसकी सूचना, स्थानीय पुलिस, एसजेपीयू व बाल कल्याण समिति को दें। उन्होंने बताया कि बच्चों का हर किसी पर विश्वास कर लेना कई बार उनके लिए हानिकारक बन जाता है। ऐसे में बच्चे लैंगिक अपराधों का शिकार हो जाते हैं। बच्चे अपराध होने पर किसी को बता नहीं पाते जिसके कारण बच्चे मानसिक रोगों का शिकार हो जाते हैं। इसलिए बच्चों का संरक्षण बेहद आवश्यक है पोक्सो अधिनियम की विशेषता है कि बालिका हो या बालक दोनों के लिए समान अधिकार है। इस अवसर पर एनएसएस के जिला संयोजक आनंद शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी शिविर रामधन शर्मा, ईश्वर शास्त्री, सत्यवान यादव, कुसुम शर्मा सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.