तमन्ना प्रजापति ने नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
कैथल पहुंचने पर हुआ स्वागत
कैथल। गत दिनों तमिलनाडु में आयोजित हुई नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022-23 में कैथल की बेटी तमन्ना ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। जैसे ही गोल्ड मैडल जीतने की सूचना परिजनों, समाज के लोगो व खेल प्रेमियों को लगी तो सभी के चेहरे खुशी से चहक उठे। आज दोपहर को कैथल पहुंचने पर खिलाड़ी तमन्ना प्रजापति का जोरदार स्वागत किया गया। जानकारी देते हुए बीपीएचओ (रजि.) के पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल प्रजापति ने बताया कि उनकी बेटी तमन्ना प्रजापति ने जूनियर में गोल्ड मैडल और सीनियर में कांस्य पदक जीता है। भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन की कैथल टीम ने कैथल पहुंची खिलाड़ी के स्वागत के लिए एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें फूल मालाओं से तमन्ना प्रजापति का स्वागत किया गया। नए बस स्टैंड से हुडा सेक्टर 19, कुरुक्षेत्र रोड़, पिहोवा चौक, करनाल रोड़ से जनकपुरी कॉलोनी तक खिलाड़ी के स्वागत में एक रोड़ शो निकाला गया। जिलाध्यक्ष बलबीर नौच की अगुआई में बीपीएचओ टीम कैथल ने संगठन की ओर से एक प्रशंसा-पत्र, 3100 रुपये की माला पहनाकर तमन्ना को सम्मानित किया। युवाओं ने डीजे पर देशभक्ति गीतों पर झूमकर, बाईको के काफिले के साथ गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी का जोरदार अभिनंदन किया। तमन्ना ने 81 किलोग्राम भारवर्ग की जूनियर प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल और सीनियर में ब्रॉन्ज मैडल जीता है।
तमन्ना ने बताया कि वे खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी जारी रखे हुए है और अभी बी.ए. फाइनल कर रही है। वेटलिफ्टिंग की कोचिंग तमन्ना यमुनानगर से ले रही हैं। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय कोच, माता-पिता व समाज के गणमान्य लोगों को दिया है जिन्होंने हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बीपीएचओ जिलाध्यक्ष बलबीर नौच ने कहा कि तमन्ना ने देश-प्रदेश, कैथल जिले और समस्त समाज का नाम रोशन किया है इसलिए सभी को इसकी खुशी है। तमन्ना की माता, राजरति व पिता राजपाल ने बेटी की उपलब्धि पर सभी को बधाई दी। तमन्ना का पैतृक गांव खेड़ी मटरवा है और वे अभी जनकपुरी कॉलोनी, कैथल में रहते हैं। खिलाड़ी का लक्ष्य केवल देश के लिए खेलना, गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम रोशन करते रहना है। इस मौके पर खेल कोच जसवंत, बीपीएचओ के पदाधिकारी विनोद डीग, बलबीर नौच, प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्ण टीक, मा. शमशेर कालिया, मा. मनोज टांक, पवन कानूनगो, नाथी राम सीवन, ओमप्रकाश कैलरम, शमशेर डीपीई, शीशपाल गोहरा खेड़ी, होशियार सिंह, गुरमेल तारागढ़, ओमप्रकाश हजवाना, सुखदेव तारागढ़, हर्ष, रामभगत पेंसिया सहित सैंकड़ो युवा और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।