सेक्टर 10 में 7.50 करोड़ रुपये सामुदायिक केंद्र का निर्माण शुरु

पंचकूला। सेक्टर 10 के जंजघर को तोडक़र नए सामुदायिक केेंद्र को बनाने का काम शुरु हो गया है। महापौर कुलभूषण गोयल ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक केंद्र के निर्माण में उच्च क्वालिटी की सामग्री के प्रयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस केंद्र के निर्माण के बाद लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इस केंद्र के निर्माण पर लगभग 7.50 करोड़ रुपये की लागत आएगी। मध्यम वर्ग के क्षेत्रवासियों के बच्चों की शादियों एवं अन्य समारोहों के लिए सुविधा मिलेगी। इस सामुदायिक केंद्र के ग्राउंड फ्लोर पर बैंक्वेट हाल बनाए जाएंगे, जिसमें 600 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी, इसमें किचन व पेंट्री होगी। बेंक्वेट हाल में पार्टीशन की भी सुविधा रहेगी, जिसमें 150 -150 लोगों के छोटे कार्यक्रम भी हो सकेंगे। पहली मंजिल पर बैंक्वेट हाल में छह कमरे, दो बैडमिंटन कोर्ट, खेल रूम जिसमें 12 कमरों का निर्माण होगा। इसी तरह दूसरी मंजिल पर एक हाल, लाइब्रेरी एवं छह कमरों के निर्माण होगा। सेक्टर 10 व आसपास के क्षेत्र वासियों को अपने बच्चों की शादियों के लिए महंगे मैरिज पैलेसों में नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर वार्ड पार्षद सोनिया सूद, पार्षद जय कौशिक, सुरेश वर्मा भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.