धूमधाम से मनाई इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के जनक डॉक्टर काउंट सीजर मैटी की 214 वीं जयंती

कुरुक्षेत्र। आज कुरुक्षेत्र के अंदर सैनी धर्मशाला में हरियाणा के सभी इलेक्ट्रो होम्योपैथी के चिकित्सकों ने मिलकर इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉक्टर काउंट सीजर मैटी की 214 वीं जयंती मनाई। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कृष्ण बेदी पॉलीटिकल एडवाइजर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के सुपुत्र करण प्रताप बेदी ने भाग लिया व दीपक प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। करण प्रताप बेदी ने कहा कि यह पद्धति बहुत ही अच्छी व हानि रहित है। उन्होंने कहा कि हर संभव प्रयास करूंगा कि आप की पद्धति को अन्य पद्धतियों के समान दर्ज़ा मिले। इस मौके पर हरियाणा के सभी जिलों से आए इलेक्ट्रोहोम्योपैथी डॉक्टरों ने भाग लिया। जिसमें डॉ समुंदर सिंह श्योकन्द, डॉ कुलदीप खलेरी, डॉ ज्ञानचंद सैनी, डॉ रामप्रकाश, डॉ ईश्वर खोबड़ा, डॉ ललित गौला, डॉ विजेंदर, डॉ सुशील, डॉ सत्यवान, डॉ बिजेंदर, डॉ संजय दहिया, डॉ सोमनाथ सैनी, डॉ सुरेंद्र गोला, डॉ नरेश, डॉ कपिल सोनी, डॉ पवन जांगड़ा, डॉ सुषमा चौधरी, डॉ नीनू बंसल, डॉ सीमा, डॉ विमल व अन्य डॉक्टर्स मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.