11 फरवरी को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत मे अधिक से अधिक केसों को रखें अधिवक्ता ओर उनका करवाये निपटान : सीजेएम कपिल राठी

भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कपिल राठी की अध्यक्षता में संबंधित विभिन्न विभागों, बैंको के मैनेजर, पैनल अधिवक्ताओं की बैठक लघु सचिवालय स्थित एडीआर सेंटर में आयोजित हुई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कपिल राठी ने आगामी 11 फरवरी 2023 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियो, बैकों के मैनेजर व बैंक पैनल अधिवक्तागणो की बैंकों, रिवेन्यू, बिजली इत्यादि से संबंधित केसों के बारे में विस्तार से समीक्षा की। बैठक में सीजेएम कपिल राठी ने आदेश देते हुये कहा कि बैकों के मैनेजर, अधिकारियों व बैंक पैनल अधिवक्तागणो, रिवेन्यू,बिजली, को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक केसों को लाकर निपटारा करवाया जाए।
इस अवसर पर पीएलए सदस्य राजबाला, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यवीर पिलानिया, डीआरओ राजकुमार एलडीएम ऑफिस से प्रदीप सिंह, विजिलेंस से उप अधीक्षक सूरजमल, नायब तहसीलदार रोहित, गौरव, संजय कुमार सहित बैंकों के पैनल अधिवक्ता गण, मैनेजर व कई अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.