मनोहर सरकार ने किया गरीब परिवारों को चिरायु योजना से जोडऩे का काम

-सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के कलाकार गांव-गांव पहुंचकर जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को करा रहे रूबरू

-भजन मंडली कलाकारों ने गांव सांगा में किया सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार

भिवानी। सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा सांस्कृतिक विभाग की भजन मंडली कलाकारों ने मंगलवार को महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल व डीसी नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में गांव सांगा में पहुंचकर ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों से रूबरू कराकर जागरूक किया। विभागीय पार्टी लीडर दलबीर सिंह, सदस्य सुंदर और राजीव आदि कलाकारों ने विकास गीतों के माध्यम से ग्रामीणों को बताया कि सरकार का अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण पर पूरा फोकस है, जिसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से अनेक योजनाएं क्रियान्वित कर अंत्योदय के सपने को मूर्त रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय आरोग्य वर्ष में प्रदेश के अंत्योदय परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में गरीब परिवारों को चिरायु योजना से जोडऩे का काम प्रदेश की मनोहर सरकार ने किया है, जिससे गरीब परिवार बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ नि:शुल्क उठा पा रहे हैं। सरकार द्वारा इस वर्ष को राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष भी घोषित किया है। विभागीय पार्टी कलाकारों ने प्रचार के दौरान ग्रामीणों को परिवार पहचान पत्र, हर-हित स्टोर, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य-चिरायु योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, सेवा का अधिकार अधिनियम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पोषण माह अभियान सहित अन्य योजनाओं के बारे में भजनों व लोकगीतों के माध्यम से जागरूक करते हुए सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश अनुसार विभाग के पार्टी कलाकारों द्वारा ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराया जा रहा है। ग्रामीण भजन पार्टियों का पूरा सहयोग करें, ताकि योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार हो सके। उन्होंने बताया कि विभाग की भजन मंडली सरकार की नीतियों के साथ-साथ जिला प्रशासन की ओर से लिंगानुपात में सुधार के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में लोक गीतों व भजनों के माध्यम से जागरूक कर रही हैं। इस दौरान जिला परिषद सतबीर ठेकेदार, पूर्व सरपंच कृष्ण, दलबीर, जागेराम, ईश्वर, मनोहर, मनीराम, सुभाष, सुभराम व पंच धुप सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.