‘दाऊद’ के नाम से कारोबारी को फोन कर मांगी 10 लाख रुपये की रंगदारी

नई दिल्ली । बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक स्क्रैप कारोबारी से बदमाशों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। पुलिस को सूचना देने और रुपये नहीं देने पर उसके की हत्या करने की धमकी दी गई है। पुलिस ने कारोबारी के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कारोबारी से उस फोन नंबर को सर्विलांस पर लगाया है, जिस नंबर से फोन आया था। पुलिस मामले में किसी जानकार का हाथ होने का भी शक जाहिर कर रही है। पुलिस उसके कर्मचारियों व पूर्व कर्मचारियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।
डीसीपी सेजू पी कुरूविला ने बताया नांगलोई इलाके में रहने वाला उमेश कुमार (52) (बदला हुआ नाम) स्क्रैप का कारोबार करता है। 18 मई को उसका छोटा बेटा अपने दोस्त के साथ केदारनाथ घूमने गया था। 22 मई की रात कारोबारी की पत्नी के मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया। कॉलर ने अपना नाम ‘दाऊद’ बताया और कहा कि तुम्हारे बेटे के बारे में पूरी जानकारी है। वह कहां पर दोस्तों के साथ घूमने गया हुआ है। बेटे को जिंदा देखना है तो जल्द से जल्द 10 लाख रुपए का इंतजाम करके रखो। उसी रात कॉलर ने दोबारा फोन किया। इस बार फोन कारोबारी के बेटे ने उठाया। कॉलर ने उसे रुपये का इंतजाम करने की बात कहकर धमकी दी और फोन काट दिया। कुछ देर बाद उसी नंबर से एक मैसेज आया, जिसमें आरोपित ने बच्चे से प्यार नहीं होने की बात लिखी। कारोबारी ने बेटे से बात की, जिसने बताया कि वह होटल में ठहरा हुआ है। 23 मई की दोपहर में उनका बेटा घर आ गया। शाम को दोबारा से कॉलर ने फोन किया। उसने  कारोबारी की पत्नी से रुपये के बारे में पूछा । उसने कहा कि बड़े कारोबारियों के नंबर हमारे पास आराम से आ जाते हैं। उनके बारे में हमको पूरी जानकारी होती है। कारोबारी की पत्नी ने आरोपित को माफ करने की बात कहकर फोन काट दिया।पीड़ित ने शुक्रवार को इस बारे में पुलिस को पूरी जानकारी दी। डीसीपी के अनुसर उक्त मामले में पुलिस ने पीड़ित के दो पूर्व कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.