सीजेएम कपिल राठी ने स्थानीय पुलिस लाइन स्थित सेफ हाउस का किया औचक निरीक्षण
भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम कपिल राठी ने बुधवार को स्थानीय पुलिस लाइन में स्थित सेफ हाउस का औचक निरीक्षण किया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कपिल राठी ने युगल जोड़ो को उनके अधिकारों व कानूनों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सेफ हाउस में रह रहे युगल जोड़ों से उनको वहां पर आने वाली कठिनाइयों के बारे में पूछताछ की और उनके मौलिक अधिकारों व कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जेल सेफ हाउस का स्टाफ मौजूद रहा।