सबका साथ-सबका विकास’ के मूलमंत्र पर चल रही सरकार-रंजीता मेहता
रंजीता मेहता ने गणतंत्र दिवस पर फहराया ध्वज
पंचकूला/चंडीगढ़। हरियाणा राज्य बाल परिषद ने पूरे प्रदेश में बाल भवनों गणतंत्र दिवस समारोह मनाया। परिषद मुख्यालय से सभी बाल भवनों का आनलाइन जूम से जोडऩे के बाद परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने ध्वज फहराकर सलामी दी। इस दौरान बाल भवनों में रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई, जिन्हें रंजीता मेहता ने सराहा। रंजीता मेहता ने कहा कि आज का दिन हमारे लिये अति महत्वपूर्ण दिन है। वर्ष 1950 में इस दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन किया। गणतंत्र दिवस के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग और बलिदान की एक लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने लम्बा संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ओजस्वी मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मूलमंत्र और पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी के ‘अंत्योदय’ के दर्शन पर चलते हुए प्रदेश की तस्वीर व लोगों को तकदीर बदली है। उन्होंने सभी प्रदेश वासियों व प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये कहा कि राष्ट्र-स्वाभिमान के मौके पर हम सब देश व प्रदेश के नव-निर्माण में अपने पूरे सामथ्र्य से जुट जाने का संकल्प लें। रंजीता मेहता ने विभिन्न क्षेत्रों में सहरानी कार्य करने वाले कर्मचारियों की सराहना की। इस अवसर पर वरिष्ठ बाल कल्याण अधिकारी ओपी मेहरा, बाल कल्याण अधिकारी सरोज बाला, प्रोग्राम आफिसर शिवानी जिंदल, गुरमीत कौर, लक्ष्मण शर्मा ,रामकरण, सोमनाथ ,विजय ,पंकज ,राजीव, संजीत कुमार सिंह, मीरा देवी ,सुशीला देवी, नेहा पासी सहित अन्य मौजूद रहे।