सेक्टर 19 आरओबी और अंडरपास निर्माण में साढ़े 10 करोड़ रुपये की बचत, साढ़े 19 करोड़ रुपये में निर्माण पूरा

पंचकूला। सेक्टर 19 रेलवे ओवरब्रिज का काम पूरा हो गया है। इस ओवरब्रिज के निर्माण 16 करोड़ रुपये और अंडरपास पर साढ़े 3 करोड़ रुपये की लागत आई है। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने सोमवार को ओवरब्रिज का निरीक्षण किया और औद्योगिक क्षेत्र फेस की तरफ 50 मीटर सडक़ के बकाया काम को 31 जनवरी की शाम 5 बजे तक पूरा करने के निर्देश दिए। महापौर ने बताया कि ओवरब्रिज का शुभारंभ एक फरवरी को पंचकूला के विधायक एवं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता करेंगे। उद्घाटन समारोह की तैयारियां शुरु हो गई है। सेक्टर 19 में भव्य कार्यक्रम होगा, जिसमें लगभग दो हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है। इस ओवरब्रिज के शुरु होने के बाद सेक्टर 19 और आसपास रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि नगर निगम ने सेक्टर के लिए अंडरपास को पहले ही खुलवा दिया था, लेकिन ओवरब्रिज शुरु होने के बाद सेक्टर 14, औद्योगिक क्षेत्र फेस एक, सेक्टर 20 की तरफ जाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी।
महापौर कुलभूषण गोयल ने इस ओवरब्रिज और अंडरपास के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति 30 करोड़ रुपये की मिली थी, लेकिन दोनों का निर्माण कार्य साढ़े 19 करोड़ रुपये में पूरा हो गया है। नगर निगम के लगभग साढ़े 10 करोड़ रुपये की बचत हो गई है। ओवरब्रिज और अंडरपास में लाइटिंग की व्यवस्था कर दी गई है। सर्विस रोड, ड्रेनेज का काम पूरा हो गया है। औद्योगिक क्षेत्र 50 मीटर का काम कर रहा है, उसे पूरा करने के निर्देश दे दिए हैं। उद्घाटन समारोह के लिए महापौर कुलभूषण गोयल ने आज अभयपुर और सेक्टर 19 में कार्यकर्ताओं को न्यौता भी दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना चुनावी वादा पूरा कर दिया है। अब लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने लोगों से उद्घाटन समारोह में पहुंचने की अपील की। उनके साथ वार्ड पार्षद हरेंद्र मलिक, मंडल प्रधान संदीप कुमार, युवा नेता योगिंद्र शर्मा, पीडब्ल्यूडी के एक्सइएन गौरव जैन, नगर निगम के एक्सइएन प्रमोद कुमार, एसडीओ हरेंद्र सेठी एचएसवीपी के एसडीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.