शिक्षक और अभिभावक बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ उनमें अच्छे संस्कार भी भरें: माननीय राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल

राज्यपाल प्रोफ़ेसर गणेशी लाल ने सिवानी के महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह को किया संबोधित

विद्यार्थी कड़ी मेहनत करके अपना भविष्य उज्जवल बनाएं और अच्छे इंसान बने:कृषि मंत्री जेपी दलाल

सिवानी। उड़ीसा के माननीय राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने कहा है कि शिक्षक और अभिभावक बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ उनमें अच्छे संस्कार भी भरें। संस्कारवान व्यक्ति ही देश के निर्माण में अपना योगदान दे सकता है। इसके साथ ही सभ्य समाज के लिए व्यक्ति का संस्कारवान होना जरूरी है।
माननीय राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल मंगलवार को सिवानी मंडी में स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चे भविष्य का न होकर आज के नागरिक होते हैं, ऐसे में बच्चों में शुरू से ही संस्कार भरने जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य बच्चों को किताबी ज्ञान तक न रखकर उनको अच्छा इंसान बनाने का होना चाहिए। इंसान की प्रवृति दूसरो को खुशी देने वाली होनी चाहिए।
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वïान करते हुए कहा कि वे कड़ी मेहनत करके अपने लक्ष्य को हासिल करें। मेहनत के दम पर परिवार व देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि संसार परिवर्तनशील है, बच्चों में निरंतर सीखने की भावना होनी चाहिए। उन्होंने विद्र्याििायों से कहा कि वे दुनिया के महान व्यक्तियों को अपना आदर्श मानकर मेहनत करें। कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत ही एक ऐसा देश है, जिसको माता के नाम से संबोधित किया जाता है। विश्व में जितने भी बड़े संत व महापुरूष हुए हैं, सभी ने मॉं की ही कोख से जन्म लिया है। मॉं के बिना दुनिया की कल्पना नहीं की जा सकती है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कृषि एवं पशु पालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत एक बार फिर से विश्व गुरु बनने की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है और सबसे ज्यादा युवा शक्ति हमारे देश में है। विश्व की बड़ी बड़ी कंपनियों के सीईओ, इंजीनियर,डॉक्टर और नासा के वैज्ञानिक हमारे देश से हैं। हमारे युवा सक्षम हैं और उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हमें हमारी बे टियों पर गर्व है जो अपनी प्रतिभा के दम पर हर क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। आज बेटियों के लिए आगे बढऩे के लिए समान अवसर हैं। आज बेटियां फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं। कृषि मंत्री श्री दलाल ने कहा कि सरकार युवाओं को गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारपरक शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। सरकार द्वारा नए-नए कॉलेज व विश्वविद्यालयों की स्थापना की जा रही है। स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए सरकार ने टेबलेट वितरण की बड़ी महत्वपूर्ण योजना शुरू की है,जिस पर करीब 750 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं। प्रदेश में पांच लाख विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए हैं,जिससे कि सरकारी स्कूलों के बच्चे भी शिक्षा से संबंधित नई नई एप पर नवीनतम जानकारी ले सकेंगे।

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष सिंगला ने कहा कि देश को श्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा प्रदेश को श्री मनोहर लाल के रूप में बहुत ही मजबूत नेतृत्व मिला है। आज देश में हमारा प्रदेश निरंतर प्रगति पर है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के हित के लिए नीतियां लागू की जा रही हैं। परिणाम स्वरूप आज हर वर्ग का नागरिक खुश है। समारोह के दौरान माननीय राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने स्कूल के होनहार व विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। राज्यपाल प्रोफ़ेसर गणेशी लाल व प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल विधायक घनश्याम सर्राफ ने विद्यालय के नए भवन का शुभारंभ भी किया। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन गोविंद राम बंसल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं भिवानी के विधायक घनश्यामदास सराफ वाइस चेयरमैन संजय जांगड़ा,पूर्व चैयरमेन अनिल झाझडिया, मंडल प्रधान लाल सिंह बड़वा, रमेश पोपली , चेयरमैन सुरेश खटक, मुकेश डालमिया,बाबूलाल जिंदल,रवि केडिया,बलदेव मास्टर, नवीन सुरतपुरिया, सरपंच चरण सिंह, रोहतास श्योराण,चैयरमेन उग्रसेन, राजकुमार जांगडा, जिला पार्षद प्रतिनिधि विक्रम जांगड़ा, संदीप गढवा, सुनील लाठर, संदीप बड़वा, रूलीराम , भागीरथ जांगडा, ज्ञानी राम शर्मा, ज्ञानीराम।शर्मा,मनबीर मोरका,विजय देहड़ू, सहित समस्त महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल का स्टाफ, अनेक कार्यकर्ता, अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.