आपकी सोच आपके जीवन निर्माण को देगी दिशा : राजेश्वर
जींद । 15वीं हरियाणा बटालियन एनसीसी जींद द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय खुंगा कोठी में चलाये जा रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर अंबाला के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राजेश्वर सिंह ने शनिवार को औचक निरिक्षण किया। शिविर में पहुंचने पर पहली बार महिला एनसीसी कैडेट्स ने ग्रुप कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया और ब्रिगेडियर राजेश्वर सिंह ने शिविर में दिए जा रहे प्रशिक्षण का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि आपका परिश्रम ही आपके जीवन का निर्माता है। परिश्रम के साथ-साथ धैर्य और लगन भी जीवन निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। अपनी सोच से भी ऊंचा उठ कर सोचना है आपकी सोच ही आपके जीवन निर्माण को दिशा देगी। खुद के जीवन निर्माण के बाद ही समाज का उत्थान संभव है। आप आने वाले समाज की बुनियाद हो जिस प्रकार आप अपने को ढालोगे उसी प्रकार से समाज रूपी ईमारत का निर्माण होगा। इस मौके पर कैंप कमांडेंट कर्नल अनंतपाल नेगी, डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल प्रबीर कानूनगो, कैप्टन जय भगवान, कैप्टन सुरेंद्र कुमार, एनसीसी अधिकारी रविता, गीता, हरेंद्र, भरद्वाज और निर्मल सिंह के साथ अन्य कई अधिकारी भी मौजूद रहे।