नीलामी में जब्त लावारिस वस्तुओं से निगम ने कमाए 44.82 लाख

निगम राजस्व सृजन बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध:~निगमायुक्त
चंडीगढ़। नगर निगम चंडीगढ़ ने लावारिस जब्त वस्तुओं की नीलामी और अपंजीकृत / अनधिकृत विक्रेताओं के चालान से 44.82 लाख कमाए |यह जानकारी आज यहां साझा करते हुए निगम आयुक्त अनिंदिता मित्रा(आईएएस) ने कहा कि नगर निगम नियमित रूप से शहर के सभी हिस्सों से अनधिकृत अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाती है और उल्लंघन करने वालों की विभिन्न वस्तुओं को जब्त करती है। उन्होंने कहा कि जब्त की गई वस्तुओं की अब नीलामी की गई है, जिससे एमसीसी को अच्छी खासी रकम मिली है। अपंजीकृत/अनधिकृत वेंडरों के चालान दिनांक 01.09.2019 से प्रभावी थे। उन्होंने कहा कि इन लावारिस वस्तुओं को दो साल पहले जब्त कर लिया गया था और इनके मालिक इन्हें छुड़ाने नहीं आए थे | निगम के स्टोर में वस्तुएं धूल फांक रही थीं और उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद लावारिस वस्तुओं की नीलामी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.