29 महिलाओं को प्रमाण-पत्र देकर किया सम्मानित
भिवानी। पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पालुवास में मंगलवार को संस्थान द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक माह का कंप्यूटर अकाउंटिंग का प्रशिक्षण पूरा होने उपरांत 29 महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर हरियाणा आजीविका मिशन भिवानी की जिला प्रबंधक शिखा राणा ने मुख्य रूप से शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेकों स्कीमें चलाई जा रही हंै, जिनका फायदा उठाकर महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते हुए स्वयं अपने कंधों पर घर खर्च का बोझ उठा सकती हैं। कार्यक्रम में संस्थान के जिला अग्रणीय प्रबंधक राहुल कुमार ने कहा कि संस्थान द्वारा समय-समय पर नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर लगाए जाते हैं तथा महिलाओं को प्रशिक्षण क प्रति जागरूक किया जाता है। प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं को स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर असस्मेंट के लिए आए नरेश शर्मा व कल्पना ने सभी प्रतिभागियों के पेपर लिए व पास होने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक नरेश यादव ने की तथा उन्होंने भी महिलाओं को प्रशिक्षण और अपना व्यवसाय शुरु करने बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर संकाय संदीप कुमार, रजनीश बाम्बल, सहायक देवेंद्र कुमार, अजय कुमार भी मौजूद रहे।