दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी बैठक का प्रदेश संगठन मंत्री व प्रदेश महामंत्री ने लिया जायजा

बैठने, पीने के पानी, वाहन पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश
सरकार की योजनाओं की समीक्षा के साथ की जाएगी अपने-अपने विभागों की रिपोर्ट प्रस्तुत : रविंद्र राजू
11 फरवरी को तीन सत्रों में बैठकें होगी आयोजित : पवन सैनी

भिवानी। स्थानीय बिट्स इंटर नेशनल स्कूल परिसर में 10 व 11 फरवरी को आयोजित होने वाली भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक स्थल का वीरवार को भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री रविंद्र राजू, प्रदेश महामंत्री पवन सैनी एवं जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को बैठक के दौरान बैठने, पीने के पानी, वाहन पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहली बैठक 10 फरवरी को दोपहर बाद होगी, इसमें प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके बाद 11 फरवरी को पूरी कार्यकारिणी की बैठक प्रात: 10 बजे प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के भाषण से शुरू होगी तथा देर सांय तक चलेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में लोकसभा चुनाव के बारे में मंथन होगा। बैठक में सरकार की योजनाओं की भी समीक्षा होगी और सरकार के मंत्री व पदाधिकारी अपने-अपने विभागों की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने बताया कि बैठक में मिशन 2024 और राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हुए निर्णय पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा तीन महीनों के कार्यक्रमों की रिपोर्ट और समीक्षा भी होगी। उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को तीन सत्रों में बैठक आयोजित होगी, जिसके तहत पहले सत्र में दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए निर्णयों पर चर्चा होगी। दूसरे सत्र में हरियाणा सरकार की लोकहितकारी योजनाओं और सरकार द्वारा किए गए कार्यों तथा राजनीतिक परिदृश्य के बारे में मंथन होगा। तीसरे सत्र में पिछले तीन महीनों के दौरान हुए कार्यक्रमों की रिपोर्ट और समीक्षा की जाएगी। रविंद्र राजू, पवन सैनी व शंकर धूपड़ ने कहा कि 11 फरवरी को देर सायं प्रदेश के मंडल पालकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष ओमप्र्रकाश धनखड़ बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी का फोकस 4 लाख नए पन्ना प्रमुख बनाने का है। इस मीटिंग में पन्ना प्रमुख और पन्ना समितियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं के दम पर लगातार चुनाव जीतती आ रही है। इस अवसर पर विधायक घनश्याम सर्राफ, जिला महामंत्री हर्षवर्धन मान, अनुसूचित जाति आयोग के वाईस चेयरमैन बिजेंद्र बडग़ुज्जर, पूर्व विधायक शशी परमार, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री मीना परमार, मनोज ढाणा, शिव कुमार पाराशर, रमेश लालावास, जोगेंद्र तंवर, विशालजीत सिंह, राजेश सांकरोडिया, सुंदरपाल तंवर, ओमप्रकाश वर्मा, धीरज सैनी, राजपाल कड़वासरा, जिला मीडिया प्रभारी रोहताश चौहान सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.