गांव कायला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को किया अस्पृश्यता के प्रति जागरूक

देश को विकसित बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर देना होगा राष्ट्र निर्माण में योगदान: डॉ. शास्त्री

भिवानी। कल्याण विभाग द्वारा उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्स के तहत शुक्रवार को विद्यार्थियों को अस्पृश्यता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला के गांव कायला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता व सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य सुखविंद्र सिंह ने की। कार्यक्रम जिला कल्याण अधिकारी देवेंद्र सिंह व तहसील कल्याण अधिकारी अश्विनी कुमार की देखरेख में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ किया गया। सेमिनार एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम को विशिष्ट वक्ता के तौर पर संबोधित करते हुए डॉ. मुरलीधर शास्त्री ने कहा कि कोई भी देश तभी विकसित होता है, जब हम सभी मिलकर एकजुट होकर बिना भेदभाव के राष्ट्र निर्माण में अपना अपूर्व योगदान दें। उन्होंने कहा कि हमारा समाज एक पक्षी के घौंसले की तरह हैं। इसका परिवेश अलग है। इसीलिए समाज में फैली हुई कुरीति के लिए अस्पृश्यता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम संजीवनी बूंटी की तरह है। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे अनेक महापुरुष हुए, जिन्होंने अपने आचरण एवं वक्तव्य से समाज में सामाजिक समरसता का प्रचार-प्रसार किया है। इस संदर्भ में सभी को संत कबीरदास, संत रविदास एवं डॉ. भीम राव अंबेडकर का अध्ययन अवश्य करना चाहिए। उन्होंने ना केवल समाज, समस्त राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया। विभाग द्वारा समय-समय पर बच्चों में सद्भाव एवं संभव जागृत करने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जो कि अत्यंत प्रशंसनीय है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने आपसी सद्भाव, भाईचारा एवं भारतीयता को मजबूत करने के लिए संकल्प लिया।

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहा ने, द्वितीय स्थान खुशी ने, तृतीय स्थान देव शर्मा ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिया ने, द्वितीय स्थान तमन्ना ने तथा तृतीय स्थान रजत ने प्राप्त किया। निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका राजवीर, सुमन, रजनी, कविता, बबीता, अंजू ने निभाई। इस अवसर पर जिला कल्याण विभाग द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को एक हजार रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 600 रूपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 400 रूपये बैंक खाता के माध्यम से भेंट कर सम्मानित किए गए। इस अवसर पर रामकिशन, जयकिशन, लाल सिंह, राजेश, दीपा, प्रीति, जोगेंद्र सिंह, कामिनी सहित समस्त स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.