ठियोग: खाई में गिरी पिकअप, दो लोगों की मौत
शिमला। जिले के ठियोग उपमंडल के तहत देहा के निकट धार नाले में सोमवार तड़के एक पिकअप खाईं में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल है। घायल की गंभीर हालत देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।
ठियोग पुलिस के मुताबिक पिकअप एचपी 62-4414 में सवार तीन लोग देहा जा रहे थे। सोमवार तड़के करीब चार बजे धारी नाला पर वाहन अनिय़ंत्रत हो गया। पिकअप गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक ही हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों में देहा के गोंधर गांव का सुनील चंद (34) और उतराखंड निवासी हरि प्रसाद (50) शामिल हैं। हरि प्रसाद कारपेंटर का काम करता था। घायल का नाम सोम प्रकाश है वह रोपड़ पंजाब का रहने वाला है। ठियोग पुलिस उपाधीक्षक कुलविंद्र ने बताया कि शवों काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।