कृषि मंत्री जेपी दलाल के निर्देश पर एसडीएम ने लगाए गांवों में खुले दरबार
एसडीएम सुरेश दलाल ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
युवाओं को किया नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक
सिवानी/भिवानी। प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल के निर्देशानुसार एसडीएम सुरेश दलाल ने शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत खुला दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और युवाओं को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया। एसडीएम श्री दलाल ने शुक्रवार को गांव गैंडावास, बख्तावरपुरा, मोहिल्ला, घडवा-खरकड़ी, शेरपुरा, कालोद तथा गुडा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों की बिजली, पेयजल, परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों से संबंधित समस्याएं सुनी। एसडीएम ने ग्रामीणों से कहा कि वे परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ग्रीवेंस पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ताकि उसको दुरूस्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में नाम व पिता का नाम आय आदि का सही दर्ज होना जरूरी है ताकि किसी भी सरकारी सेवा का लाभ लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एक लाख 80 हजार रुपए से कम आय वाले लोगों के चिरायु कार्ड बनाए जा रहे हैं। चिरायु कार्ड के तहत जरूरतमंद लोग पांच लाख रुपए का उपचार किसी भी सरकार या सूचीबद्घ अस्पतालों में नि:शुल्क ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
कार्यक्रमों के दौरान एसडीएम श्री दलाल ने विशेषकर युवाओं से आह्वïान किया कि वे किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें। नश की आदत से केवल शरीर पर बल्कि पूरे परिवार पर बुरा प्रभाव पड़ता है। नशे की लत इस कदर हावी हो जाती है कि बाद में उससे छुटकारा पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि युवा अपना लक्ष्य निर्धारित करें और कड़ी मेहनत करें। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वïान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में चिट्टïा आदि नशीला पदार्थ बेचने वालों पर नजर रखें। यदि आपके आसपास में कोई नशीला पदार्थ ब्रिकी करता है तो उसकी सूचना प्रशासन या पुलिस को दें ताकि समय रहते उन पर कार्रवाई की जा सके। इस दौरान सीएम विंडो एमीनेंट पर्सन मास्टर बलदेव ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान पंचायत समिति चेयरमैन उगरसैन, एसईपीओ इंद्रपाल, ग्राम सचिव रणधीर, अजीत सिंह, अनिल कुंडू, राम निवास, पूर्व चेयरमैन अनिल झाझडिय़ा के अलावा बिजली, जनस्वास्थ्य, पंचायत आदि जनता से जुड़े विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।