भाकियू ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा किया प्रदर्शन

यमुनानगर । राष्ट्रीय राजमार्ग-73 पर टेंट लगाकर भारतीय किसान यूनियन संघ के सैकडों क़िसानो ने सोमवार को अंबाला-जगाधरी मार्ग के गांव कैल के पास प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय राजमार्ग से आर्बिट्रेटर द्वारा दिए गए फ़ैसले के हिसाब से बढ़े हुए मुआवज़े की रक़म के भुगतान में देरी को लेकर किसान नाराज़ नज़र आए। प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि आर्बिट्रेशन के फ़ैसले को छह माह से ऊपर का समय हो गया है और आर्बिट्रेशन में बढा हुआ मुआवजा 28 लाख रुपये से बढाकर 42 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से देने का ऑर्डर किया और वैसे तो फ़ैसले के एक हफ़्ते के अंदर यह रक़म देनी थी। राष्ट्रीय राजमार्ग इस बढ़े हुए मुआवज़े की रक़म नहीं दे रही और सरकार की भी मंशा किसानों का मुआवज़ा ना देकर उन्हें कोर्ट में परेशान करने की है। उन्होंने कहा कि इस मामले को प्रशासन के माध्यम से सरकार को कई बार समस्या से अवगत कराया है , लेकिन सरकार अपने आर्बिट्रेटर के फ़ैसले को भी पूरा नहीं कर रही। अगर सरकार इस मसले को लेकर बातचीत नहीं करती और जल्द ही मुआवजे की रकम किसानों को नही करती। तो हम अपना धरना प्रदर्शन और तेज करेंगे और कल को अगर हमें नेशनल हाईवे बंद करना पड़ा तो उसके लिए भी हम गुरेज़ नहीं करेंगे। प्रशासन की और से बातचीत के लिए जिले के आला अधिकारी एसडीएम, सीटीएम, डीएसपी सहित आदि पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.