सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत, दो गंभीर घायल
रुद्रपुर । शहर में गदरपुर से आ रहे तेज रफ्तार कन्टेनर ने सेठी कॉलोनी निवासी चार युवतियों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही दो युवतियों की मौत हो गई। जबकि दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शवों को पोस्टमार्टम को भेजा।
जानकारी के मुताबिक सेठी कॉलोनी, बिलासपुर, उत्तर प्रदेश निवासी सकेन्द्र सैनी मजदूरी करता है। उसकी 18 वर्षीय पुत्री पुनीता और 25 वर्षीय बेटी डॉली भी मजदूरी करती थी। सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे वे पास में ही चल रहे एक भवन निर्माण में कॉलोनी की खुशबू और एक अन्य युवती के साथ काम पर जा रही थीं। जैसे ही वे सभी हाईवे पार कर रही थीं तभी गदरपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार कन्टेनर ने इन चारों युवतियों को चपेट में ले लिया। इसमें सुनीता और उसकी बहन डॉली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि खुशबू सहित दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद चालक कन्टेनर छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश की रही है।