बवाना थाने में बदमाश के पिता की संदिग्ध हालात में मौत
नई दिल्ली । बाहरी उत्तरी जिले के बवाना थाने में बीती देर शाम एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने जहां इसे खुदकुशी बताया है, वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिवार वालों ने इसे ‘कस्टडी डेथ’ बतायी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। डीसीपी गौरव शर्मा के अनुसार मृतक की पहचान बलराज (55) के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ बाजितपुर गांव इलाके में रहता था। पीसीआर को रविवार रात बवाना थाने में बलराज की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। डीसीपी ने बताया बलराज का बेटा राहुल हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा है। उसे कोर्ट से भगौड़ा घोषित भी कर रखा है। 22 मई को उसने बवाना के बाजितपुर इलाके में मोहित दलाल को गोली मारी थी। मोहित बहादुरगढ़ का रहने वाला है। मोहित कुछ दिन पहले ही आर्म्स एक्ट में तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आया था। वारदात के वक्त वह अपने दोस्त से मिलने बाजितपुर आया था। राहुल के फरार चलने के कारण बवाना पुलिस को उसके घर भेजा गया। उसके पिता बलराज को थाने बुलाया गया था। बलराज अपने दामाद और कुछ अन्य जानकारों के साथ थाने आये। बलराज से राहुल के बारे में बताकर कहा गया था कि राहुल जहां भी हो उसको कहो कि वह पुलिस के सामने पेश हो जाए। बलराज वहां पर करीब आधे घंटे तक रहा था। इस बीच जाते हुए बलराज ने पानी पीने के लिए थाने की दूसरी मंजिल की गैलरी की तरफ गया। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आया तो उसको तलाशने की कोशिश की गई। बलराज ग्राउंड फ्लोर पर पड़ा हुआ था। उसके खून बह रहा था। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने उसे खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बलराज की मौत होने की खबर जब परिवार वालों को लगी तो उन्होंने पुलिस वालों पर बलराज को कस्टडी में लेकर पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया। बलराज ने दूसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी की है या फिर वह अचानक वहां से नीचे गिर गया। इस बारे में एसडीएम को थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी दी जा रही है। शुरुआती जांच में बलराज के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना के बाद परिवार वालों ने थाने में हंगामा किया।