गुरुग्राम में मुस्लिम युवक को ‘जय श्री राम’ नहीं बोलने पर पीटे जाने की गंभीर ने की निंदा

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी से नवनिर्वाचित सांसद गौतम गंभीर ने शनिवार रात हरियाणा के गुरुग्राम में एक मुस्मिल युवक पर हुए हमले की कड़ी निंदा की। साथ ही गौतम ने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की।

भाजपा से पूर्वी दिल्ली सांसद गौतम गंभीर ने सोमवार को अपने ट्वीटर हैंडल से टवीट करते हुए लिखा कि ‘गुरुग्राम में मुस्लिम युवक को उसकी धार्मिक टोपी हटाने और जय श्री राम बोलने के कहा गया है, जो कि निंदनीय है। इस मामले पर गुरुग्राम प्रशासन को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की सख्त जरूरत है। हम एक धर्मनिरपेक्ष देश में रहते हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘जहां जावेद अख्तर ‘ओ पालन हारे, निर्गुण और न्यारे’ लिखते हैं और राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने हमें ‘दिल्ली 6’ में ‘अर्जियां’ दीं।”

उल्लेखनीय है कि दिल्ली एनसीआर में हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार की रात चार अज्ञात लोगों ने एक मुस्लिम युवक के टोपी पहनने और धार्मिक नारे जय श्री राम नहीं लगाने पर उसकी पिटाई कर दी थी। मुस्लिम युवक की पहचान मोहम्मद बरकत आलम के रुप में हुई। बरकत आलम ने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दी। दाखिल शिकायत में आलम ने आरोप लगाया है कि चार अज्ञात युवक सदर बाजार लेन में उससे मिले थे और उन युवकों ने आलम से पारंपरिक टोपी हटाने और धार्मिक नारे लगाने के लिए कहा था। ऐसा नहीं करने पर उन युवकों ने उसके ऊपर हमला कर दिया। उस समय वह मुस्लिम युवक सदर बाजार स्थित मस्जिद से नमाज अदा कर वापस आ रहा था।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपितों की तलाश शुरु कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी शिनाख्त की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.