न्यायाधीश ने अंध विद्यालय का दौरा किया
नारनौल । जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन नरेश कत्याल ने सोमवार को स्थानीय खरखड़ी मोहल्ला में स्थित अंध विद्यालय का दौरा किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव लोकेश गुप्ता भी मौजूद थे।
चेयरमैन कत्याल ने पूरे विद्यालय का दौरा कर छात्राओं को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने छात्राओं की समस्याएं पूछी व उनका हालचाल जाना। उन्होंने छात्राओं के लिए विद्यालय में हर माह निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने छात्राओं को खाद्य सामग्री भी वितरित की।
इस मौके पर प्रिंसिपल कांता गांधी, प्रबंधक महावीर प्रसाद व अध्यापिका ममता शर्मा मौजूद थी।