कर्मचारियों को हटाने के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
फतेहाबाद । आऊटसोर्सिंग के तहत भर्ती किए गए कर्मचारियों के हटाने के विरोध में मंगलवार को रोडवेज कर्मचारियों ने हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर फतेहाबाद में रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सभी डिपू प्रधानों मनोज कुण्डू, ईश्वर सहारण, शिव कुमार, साधूराम, राजेश सारवास ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। प्रदर्शन को राज्य तालमेल कमेटी के राज्य वरिष्ठ सदस्य सरबत पूनिया, सुरेन्द्र मलिक, सुभाष बिश्नोई, राजाराम हुड्डा, सत्येन्द्र ग्रोवर भी विशेष रूप से संबोधित किया।रोडवेज कर्मचारियों को संबोधित करते हुए राज्य नेताओं ने कहा कि हरियाणा सरकार व विभाग के उच्च अधिकारी रोडवेज कर्मचारियों के साथ द्वेष भावना से काम कर रहे हैं। यह सब 510 बसों को हायर करने में हुए घोटाले की सीबीआई जांच से बचने और रोडवेज कर्मचारियों व जनता का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोडवेज विभाग में चालकों की कमी के बावजूद कर्मचारियों को निकालना, बिना भर्ती के ओवरटाइम बंद करना जैसे कदम उठाकर सरकार कर्मचारियों व जनता से धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने यूनियन की मांगों को नहीं माना तो 22 जून को कुरुक्षेत्र में होने वाले तालमेल कमेटी के सम्मेलन में आगामी ठोस आंदोलन की घोषणा की जाएगी। प्रदर्शन में संदीप जांडली, नरेन्द्र सोनी, राजेश मांझू, राजेश सेलवाल, बजरंग असमत खान सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।