स्मार्ट सिटी के नाम पर हो रही है जनता के टैक्स मनी की बर्बादी – प्रेम गर्ग

चंडीगढ़:सेक्टर 22 में सेंसरी पार्क डिवेलप करने को लगाया 95 लाख का टेंडर लगाया जा रहा है। यह टेंडर पहले भी स्मार्ट सिटी ने लगाया और कई बार टेंडर की शर्तों को बदलने के बावजूद इसके लिए कोई उपयुक्त फर्म नहीं मिल पाई। तो अब पैसों की कमी का बहाना लगाते हुए स्मार्ट सिटी में इसको नगर निगम को सौंप दिया है। अब नगर निगम, जिससे स्मार्ट सिटी लिमिटेड पर पूरा करने का कोई दबाव भी ना हो फिर भी इस टेंडर को लगा रहा है। ऐसा ही एक पार्क पंचकुला के टाउन पार्क में रिलायंस फाउंडेशन ने फ्री में लगाया हुआ है, जो तक़रीबन बंद ही पड़ा रहता है। वहां लगा मैरी गो राउंड भी टूट चुका है।
शहर में लगभग सभी ओपन पार्कों में जिम है झूले हैं, जिनकी मेंटेनेंस के नाम पर शायद ही कभी कोई कदम नगर निगम ने उठाया हो। करोड़ों रुपए से लगे यह झूले और जिम एकाध साल के भीतर ही कबाड़ बन जाते हैं। नगर निगम से और प्रशासन से अनुरोध है कि जनता के टैक्स के पैसे को ऐसे बर्बाद न करें और यदि दिव्यांगों के लिए कोई ऐसा पाक बनाना ही है। तो किसी स्कूल या संस्था से ऐसा पार्क बनवाया जाए जिसमें कम से कम उसको चलाने और रखरखाव करने की जिम्मेदारी तो निश्चित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published.