रोडवेज के चंडीगढ़ मुख्यालय में कार्यरत असिस्टेंट डीलिंग हेड 10 हजार रुपये रिश्वत लेते चढ़ा विजिलेंस के हत्थे

चंडीगढ़ :~गांव खुराना निवासी शुभम ने बताया कि उसके पिता कृष्ण लाल रोडवेज में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। उनका आठ सितंबर 2021 को देहांत हो गया था। इसके बाद उसने सरकारी नौकरी के लिए एक्सग्रेसिया पॉलिसी के तहत डी-ग्रुप की नौकरी के लिए फाइल लगाई थी। वह फाइल कैथल से चंडीगढ़ मुख्यालय में पहुंच गई। मुख्यालय की ओर से सूचना मिलने पर वह चंडीगढ़ गया और वहां पर रोडवेज के असिस्टेंट डीलिंग हेड प्रतीक से मिला। वहां उसे फाइल के बारे में कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की गई। कई बार चक्कर लगाने के बाद प्रतीक ने उसे चंडीगढ़ बुलाया और कहा कि सारा काम पैसे लेने के बाद होगा। इसके लिए 10 हजार रुपये की मांग की।इस बीच उसने बुधवार को विजिलेंस को शिकायत दी। फिर उसके पास व्हाट्सएप पर ऑडियो कॉल आई कि आपकी फाइल पास हो गई है और ऑर्डर लेकर जाएं। ऐसा कहकर उसे चंडीगढ़ बुला लिया।गुरुवार को प्रतीक ने वहां पर उसका ऑर्डर टाइप करवाया और रुपये मांगे। उसने रुपये दिए तो विजिलेंस टीम ने उसे पकड़ लिया।
विजिलेंस की कैथल टीम ने रोडवेज के चंडीगढ़ मुख्यालय में कार्यरत असिस्टेंट डीलिंग हेड को 10 हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया । आरोपी ने एक्सग्रेसिया की फाइल पास करवाने के नाम पर कैथल के गांव खुराना निवासी एक युवक से रुपये की मांग की थी।बार-बार चंडीगढ़ के चक्कर कटवाने के बाद भी जब युवक की फाइल सिरे नहीं चढ़ी तो उसने विजिलेंस को शिकायत दी। टीम ने आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। प्रतीक फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ का रहने वाला है। विजिलेंस इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.